सिलीगुड़ी, 29 जून । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर की ओर से शनिवार को बीएसएफ कैंपस कदमतला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बीएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन  की अध्यक्ष सरिता शर्मा ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। यह जानकारी शनिवार को  बीएसएफ की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई।
विाप्ति के अनुसार, रक्तदान शिविर का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा और सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।  बीएसएफ अधिकारियों, सब-ऑर्डिनेट अधिकारियों और अन्य रैंकों सहित कुल 66 बीएसएफ कर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

सीमा के प्रहरी न केवल सीमा पर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं, बल्कि जरूरतमंद लोगों के लिए मानवीय भूमिका में स्वेच्छा से इस प्रकार के शिविर का आयोजन भी कर रहे हैं।