
चंडीगढ़, 22 जुलाई । बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती फिरोजपुर, फाजिल्का तथा अमृतसर जिलों में कार्रवाई कर तस्करी के आराेप में दो भारतीयाें को गिरफ्तार किया है। इसके साथ बीएसएफ जवानाें ने पाकिस्तान से ड्रोन घुसपैठ को निष्क्रिय कर हेरोइन भी जब्त की है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ की टीमों ने फिरोजपुर सेक्टर में कार्रवाई करते हुए तस्करी के लिप्त दो भारतीयाे को गिरफ्तार किया है। जवानाें ने उनके पास से एक बाइक तथा एक वजन तौलने वाली मशीन भी बरामद की है। इसी तरह फाजिल्का तथा अमृतसर सीमा से जवानाें ने क्रमश: 571 ग्राम और 564 ग्राम हेरोइन लेकर रहे दो डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन जब्त किए गए। बीएसएफ की तकनीकी निगरानी ने एक ड्रोन को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया। तस्करों ने आसानी से मादक पदार्थों को निकालने के लिए पैकेटों पर ग्लू स्टिक लगाई गई थी। बीएसएफ ने पकड़े गए आरोपिताें से पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस काे साैंप दिया है।