कोलकाता, 05 नवंबर । बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 146वीं बटालियन की सीमा चौकी फरजीपाड़ा के जवानों ने मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया। यह तस्कर बांग्लादेश से भारत में चप्पल में छिपाकर सोने की तस्करी कर रहा था। जब्त किए गए सोने का वजन 466.50 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 37.51 लाख रुपये है।

बीएसएफ ने मंगलवार सुबह बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि फरजीपाड़ा सीमा चौकी क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति सुबह की ड्यूटी के दौरान सोने की तस्करी करने का प्रयास करेगा। इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए कम्पनी कमांडर ने जवानों को अलर्ट किया। सुबह करीब 11:10 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से सीमा तलाशी बिंदु पर पहुंचा। उसकी पहचान होने पर, जवानों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसकी चप्पल से चार सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। पकड़े गए व्यक्ति को जब्त सोने के साथ आगे की कार्रवाई के लिए सीमा चौकी चरभद्रा बेस लाया गया।

पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से सोने की तस्करी में संलिप्त था। उसे यह सोना दो बांग्लादेशी तस्करों से मिला था, जिन्होंने उसे बीएसएफ की डोमिनेशन रेखा पार कर फरजीपाड़ा गांव तक सोने की खेप पहुंचाने का निर्देश दिया था। सोने के हर बिस्कुट के लिए उसे 500 रुपये मिलने थे, लेकिन सतर्क जवानों ने उसे पहले ही पकड़ लिया।

बीएसएफ ने गिरफ्तार व्यक्ति और जब्त सोने को सीमा शुल्क विभाग जालंगी के हवाले कर दिया है। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी निलोप्तल कुमार पांडे, डीआईजी ने जवानों के इस प्रयास की सराहना की और सीमावर्ती निवासियों से तस्करी से जुड़ी किसी भी जानकारी बीएसएफ की हेल्पलाइन 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर साझा करने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।