चंडीगढ़, 10 जनवरी । बीएसएफ ने गुरुवार की रात अमृतसर जिले में भारत-पाक सीमा पर गांव कोटराजादा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया।
बीएसएफ प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि अमृतसर जिले के गांव कोटराजादा के पास बीएसएफ के जवान गश्त पर थे। तभी एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया। इस बीएसएफ के जवानों ने उसे रोका गया लेकिन वह भागकर भारतीय सीमा में दाखिल हो गया। जवानों की बार-बार चेतावनी के बावजूद, घुसपैठिया आगे बढ़ता रहा। संभावित खतरे को भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में कार्रवाई कर घुसपैठिए को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि घुसपैठिए के मारे जाने की पुष्टि के बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कुछ पाकिस्तानी करेंसी भी मिली है। इसके बाद बीएसएफ ने पंजाब पुलिस को इसकी सूचना दी गई। डीएसपी अजनाला ने गुरविंदर सिंह औलख ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से घुसपैठिए के शव को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।