कोलकाता, 14 मई । पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िले के रिषड़ा निवासी बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की पाकिस्तान से रिहाई की खबर सामने आते ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहत की सांस ली है। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए इस पर खुशी जताते हुए जवान और उसके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैं यह जानकर बेहद खुश हूं कि हमारे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव को रिहा कर दिया गया है। मैं लगातार उनके परिवार के संपर्क में थी और रिषड़ा, हुगली में उनकी पत्नी से तीन बार बात कर चुकी हूं। आज भी मैंने उन्हें फोन किया। मेरे भाई जैसे इस जवान और उनकी पत्नी रजनी साव सहित पूरे परिवार के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।”

गौरतलब है कि बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव सीमा पार गलती से पाकिस्तान पहुंच गए थे, जिसके बाद वहां की पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। मामले को लेकर भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। हालांकि पाकिस्तान से युद्ध जैसे हालात की वजह से रिहाई संभव नहीं हो पा रही थी। आज बुधवार सुबह 10:30 बजे पाकिस्तान में उन्हें भारत को सौंपा। इधर भारत ने भी पाकिस्तानी रेंजर्स के जवान को पकड़ा था जिसे पाकिस्तान को सौंप दिया गया है।

इस घटनाक्रम को लेकर राज्य में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोग भी जवान की वापसी से बेहद प्रसन्न हैं। बंगाल में बीएसएफ के एक अधिकारी ने “हिन्दुस्थान समाचार” को बताया कि पाकिस्तान से लौटे जवान को लेकर एक स्थापित प्रक्रिया है। उसे पूरा करने के बाद लौटाया जाएगा।