कोलकाता, 02 मई । पश्चिम बंगाल में भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल ने एक करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट पकड़े हैं। गुरुवार को केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।
बीएसएफ ने बताया कि एक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे सोने के 14 टुकड़े पकड़े गए हैं। तस्कर सोने की खेप को कमर पर बंधी कपड़े की बेल्ट में छिपाकर बांग्लादेश से भारत तस्करी करने का प्रयास कर रहा था। जब्त सोने का कुल वजन 1402 ग्राम है और अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ पांच लाख 15 हजार 500 रुपये है।
सीमा चौकी राणाघाट के जवानों को बीओपी राणाघाट के राजकोल इम्प्रोवाइज्ड गेट के माध्यम से सोने की संभावित तस्करी के बारे में जानकारी मिली थी। सूचना मिलने पर कंपनी कमांडर ने तुरंत संबंधित गेट के संतरी को सतर्क किया और निर्देश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच/तलाशी की जाए। निर्देश मिलने पर जवानों ने एचएचएमडी के साथ गेट कमांडर की उपस्थिति में प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच/तलाशी शुरू कर दी। इस समय वह शख्स पकड़ा गया। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सोने के साथ ही कस्टम विभाग बागदा को सौंप दिया गया है। तस्कर की पहचान राम तरफदार के तौर पर हुई है।