कूचबिहार, 01 मार्च। कोतवाली थाने की पुलिस ने कूचबिहार के एमजेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभियान चलाकर दलाल गिरोह का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने आईसी तपन पाल के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज परिसर में अभियान चलाकर चार दलालों को हिरासत में लिया।
बताया गया है कि पुलिस ने सबसे पहले मेडिकल कॉलेज के बाहरी इलाके में अभियान चलाया। इसके बाद ब्लड बैंक, आपातकालीन विभाग, अंतर-विभागीय और प्रसूति विभाग में अभियान चलाकर चार दलालों को पकड़ा।
अधिकारियों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में काफी समय से दलाल गिरोह के सक्रिय होने की शिकायत मिल रही थी। आरोप है कि दलाल गिरोह का मुख्य काम मरीजों को अपने जाल में फंसाकर नर्सिंग होम में भर्ती करता है। यहां तक की दलालों के माध्यम से ब्लड बैंकों से खून इकट्ठा किया जाता है।