लंदन, 25 अक्टूबर। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है। पिछले साल आज के ही दिन सुनक ने बड़ी चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और कार्यभार संभाला था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट कर सुनक ने कहा, ”मेरे पीएम बनने के बाद पिछले एक साल में हमने काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि अभी बहुत कुछ हासिल करना है।” सुनक ने आगे कहा कि मुझे पता है कि ये साल मुश्किल भरा रहा। कठिन परिश्रम करने वाले परिवारों की मदद के लिए अभी काम करने की जरूरत है। जो कदम उठाए, मुझे उन पर गर्व है।

उधर, सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष ग्रेग हैंड्स ने पार्टी नेता और पीएम ऋषि सुनक की एक साल की उपलब्धि पर उनकी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, ”ऋषि सुनक जब एक साल पहले पीएम बने थे, तब उन्होंने परिवारों का बिजली बिल आधा कर उनकी मदद की थी।” उन्होंने आगे कहा कि हमने मुद्रा स्फीति को आधा करने, अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, कर्ज को कम करने के अलावा कई दिशाओं में अच्छा काम किया है।

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के सामने अभी कई चुनौतियां हैं। इजराइल-हमास और रूस-यूक्रेन संघर्ष से बाहरी चुनौतियों पैदा हुई हैं। इसके अलावा, सुनक को मुद्रास्फीति और जीवनयापन की लागत के भारी घरेलू दबाव का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिटेन में अगले साल आम चुनाव होने हैं।

बीते साल सितंबर में सुनक प्रधानमंत्री पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के तौर पर लिज ट्रस से हार गए थे। लिज ट्रस ने स्कैंडल में फंसे बोरिस जॉनसन की जगह ली थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद ट्रस ने मिनी बजट की घोषणा की थी। मिनी बजट में हुए ऐलान के बाद ट्रस को पद छोड़ना पड़ा था। उनकी जगह दिवाली के दिन ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनाया गया। (हि.स.)