
सुकमा /रायपुर, 29 मार्च । छत्तीसगढ़ के कोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा के गोगंडा पहाड़ी में शनिवार की सुबह से पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी है। डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान गोगंडा पहाड़ी के उपमपल्ली इलाके में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इसमें 15 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना आ रही है।अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।दोनों ओर से फायरिंग अभी जारी है। सुकमा एसपी किरण चौव्हान इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।विवरण की प्रतीक्षा है।