कोलकाता, 8 फरवरी  । सेना के बहादुर जवानों और उत्कृष्ट यूनिटों को सम्मानित करने के लिए ईस्टर्न कमांड इन्वेस्टिचर समारोह- 2025 का आयोजऩ़ 12 फरवरी को झारखंड के दीपटोली मिलिट्री स्टेशन रांची में किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को कोलकाता स्थित सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय विजयदुर्ग की ओर से दी गई।

समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, ईस्टर्न कमांड वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस अवसर पर 39 बहादुर सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 20 सैनिकों को सेना मेडल (वीरता), चार को सेना मेडल (विशिष्ट), एक को बार टू सेना मेडल (विशिष्ट), दो को युद्ध सेवा मेडल, एक को बार टू विशिष्ट सेवा मेडल और 11 को विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 45 यूनिटों को जीओसी-इन-सी, ईस्टर्न कमांड यूनिट एप्रिसिएशन से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे।

इस भव्य आयोजन से पहले 11 फरवरी को “शौर्य सनाध्य” शीर्षक से एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मार्शल आर्ट्स प्रदर्शन, हेलीकॉप्टर फ्लाई-पास्ट, आर्मी बैंड सिम्फनी फ्यूजन परफॉर्मेंस और भव्य आतिशबाजी शामिल होगी। समारोह में सम्मानित होने वाले जवानों के परिजनों के अलावा, भारतीय सेना और सिविल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।