लातेहार, 24 मई । सदर थाना क्षेत्र के इचाबार जंगल में शनिवार सुबह नक्सलियों और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए ,जबकि एक नक्सली घायल हुआ है।

मृत नक्सलियों में पप्पू लोहरा और प्रभात गंझु शामिल है। पप्पू लोहरा नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद का सुप्रीमो था और इस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पप्पू लातेहार थाना क्षेत्र के लुंडी कोने गांव का रहने वाला था। जबकि सब जोनल कमांडर प्रभात पर पांच लाख रुपए इनाम घोषित था। यह बालूमाथ थाना क्षेत्र के डोकर गांव का रहने वाला था।

वहीं मुठभेड़ में घायल नक्सली आशीष कुमार लातेहार के कोठिल गांव का रहने वाला है। इस मुठभेड़ में पुलिस का जवान अवध सिंह भी घायल हो गए हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है।

शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए आईजी सुनील भास्कर, डीआजी वाईएस रमेश तथा एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के नक्सली लातेहार और लोहरदगा बॉर्डर के सीमा पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के इचाबार जंगल में जमे हुए हैं। इस सूचना के बाद एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शनिवार की सुबह नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया । पुलिस की टीम को देखकर नक्सली फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग आरंभ कर दी जिसमें दो नक्सली घटना स्थल पर ही मारे गए। जबकि एक नक्सली घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस के द्वारा जब जंगल में सर्च अभियान चलाया गया तो वहां से एक राइफल, 20 गोलियां समेत कई अन्य सामान बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मृतक नक्सली पप्पू लोहरा पर राज्य के विभिन्न जिलों में लगभग 98 नक्सली हिंसा के मामले दर्ज हैं। जिसमें सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार की हत्या का मामला भी शामिल है। इसके अलावा प्रभात गंझू पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 15 से अधिक नक्सली हिंसा के मामले दर्ज हैं। अधिकारियों ने अन्य नक्सलियों से अपील किया कि नक्सलवाद के रास्ते को छोड़कर पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दें नहीं तो परिणाम भुगतना होगा।