कूचबिहार, 14 फरवरी । दिनहाटा के ब्लॉक दो के नाजिरहाट बाजार में भाजपा के ओबीसी मोर्चा की केंद्रीय नेता माफुजा खातून की पथसभा में मंगलवार शाम बमबाजी हुई। इस दौरान गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ हुई। भाजपा की ओर से स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप लगाया गया है। हालांकि स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने भाजपा पर ही उनकी सभा में बवाल करने का आरोप लगाया। घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव है।
कूचबिहार जिला भाजपा सचिव अजय रॉय ने कहा कि उनकी पूर्व घोषित पथसभा मंगलवार शाम नाजिरहाट बाजार में हो रही थी। वहां ओबीसी मोर्चा की केंद्रीय नेता माफुजा खातून बोल रही थीं। तभी तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवियों के एक समूह ने पथसभा पर हमला कर दिया और मौजूद गाड़ियों में तोड़फोड़ की। अजय रॉय ने यह भी दावा किया कि तृणमूल समर्थित उपद्रवियों के उत्पात में कई भाजपा कार्यकर्ता-समर्थक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
भाजपा के इस आरोप को तृणमूल खेमे ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आने पर भाजपा ये नाटक करती है। उन्होंने कहा कि कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के आदेश पर उन्होंने नाजिरहाट बाजार में एक पथसभा की। इस दौरान भाजपा के लोगों ने उनकी पथसभा में खलल डालने की कोशिश की। दीपक भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ लोग बाजार आए और भड़काऊ बातें शुरू कर दी। इसके बाद हमारे पथसभा पर हमला कर दिया। हमने मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करवाई है।
उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ”वे डरे हुए हैं। उन्हें समझ में आ गया है कि अगर ये सच्चाई नहीं दबी तो मुंह दिखाना मुश्किल होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बात बाहर गई तो देश की बदनामी होगी।’