
नई दिल्ली, 20 अगस्त । राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह द्वारका स्थित स्कूल के अलावा तीन अन्य स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड और दमकल विभाग कर्मियों ने इन स्कूलों में सर्च ऑपरेशन शुुरु किया। खबर लिखे जाने तक स्कूलों में सर्च ऑपरेशन जारी है।
वहीं, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सभी मेल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगा रही है।
दमकल विभाग के अनुसार पहली कॉल बुधवार सुबह 7.40 बजे दक्षिण जिले के मालवीय नगर इलाके स्थित एसकेवी स्कूल काे बम से उड़ाने की धमकी मिली। दूसरी काॅल मध्य जिले के प्रसाद नगर इलाका स्थित आंध्रा स्कूल को सुबह 7.42 बजे मिली। मेल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ बम स्क्वॉड और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची।
इधर, पुलिस इन दो मामलों की मामले की जांच कर ही रही थी कि सुबह 8.20 बजे द्वारका स्थित राहुल मॉडल पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस यहां जांच कर ही रही थी कि चौथी कॉल 8.54 बजे पुलिस को द्वारका इलाका स्थित मैक्स पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की खबर मिली। फिलहाल पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।