कोलकाता, 11 फरवरी । पश्चिम बंगाल के बोलपुर में ईंट भट्ठे में खेलते समय मिट्टी के नीचे दबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस को भी शव ले जाने से रोक दिया।

पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार शाम सिंगी ग्राम पंचायत के बड़ाड़िहा गांव में सात वर्षीय रॉकी मुर्मू और आठ वर्षीय कंचन सोरेन पास के एक ईंट भट्ठे में खेलने गए थे। वहां ईंट बनाने के लिए खुदे एक गड्ढे में दोनों गिर गए और ऊपर से मिट्टी ढह गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों के शव निकाले और गुस्से में उन्हें बोलपुर-सिंगी सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। देर रात तक चले इस विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया। घटना की सूचना पाकर बोलपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी रिकी अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को घेर लिया और लाठी लेकर विरोध जताने लगे। पुलिस वाहनों को भी रोक दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारी को हाथ जोड़कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करनी पड़ी। करीब एक घंटे के बाद प्रदर्शनकारियों ने शवों को हटाने की अनुमति दी।

ईंट भट्ठा मालिक सुशील राय ने मंगलवार को कहा, “यह एक दुर्घटना थी, मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है क्योंकि मैं बाहर था।” पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह भी इलाके में तनाव बना हुआ है।