कोलकाता, 25 सितंबर । 18 महीने बाद जेल से जमानत पर रिहा हुए तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ने अब तक कोई राजनीतिक बयान नहीं दिया है। लेकिन उनके वापस बीरभूम लौटते ही तृणमूल कांग्रेस का जिला कार्यालय एक बार फिर अनुब्रतमय हो गया है। मंगलवार को अपनी बेटी के साथ घर लौटे अनुब्रत ने सिर्फ अपने समर्थकों से मुलाकात की, लेकिन पार्टी के किसी बड़े नेता से कोई बातचीत नहीं की। बुधवार सुबह से ही पार्टी कार्यालय को सजाया जा रहा है, जहां अनुब्रत मंडल की कई तस्वीरें लगाई जा रही हैं। खास बात यह है कि इस दौरान तृणमूल की जिला कोर समिति के सदस्यों की तस्वीरें हटा दी गई हैं, जिसे ममता बनर्जी ने स्वयं गठित किया था।
2018 में अनुब्रत मंडल ने बीरभूम जिला तृणमूल भवन का उद्घाटन किया था और वे तब लगभग हर दिन वहां बैठते थे। बुधवार सुबह से ही कार्यालय को फिर से उनके पोस्टरों से सजाया जा रहा है। कुछ तस्वीरों में अनुब्रत मंडल के साथ तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी भी नजर आ रही हैं, लेकिन जिला तृणमूल के अन्य प्रमुख चेहरों की कोई जगह नहीं है। फर्श को फिनाइल से साफ किया जा रहा है, और पेंटर दरवाजे और गेट रंगने में व्यस्त हैं। एक रंगकर्मी सागर हाजरा ने बताया कि “दादा का आदेश है,” और इसके बाद बिना कुछ कहे अपने काम में जुट गए। वहीं एक अन्य कर्मचारी राजेश मिद्या ने कहा, “कल हमारे आदरणीय दादा लौटे हैं, इसलिए उनके आदेशानुसार यहां सफाई और सजावट का काम चल रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय के अंदर अनुब्रत मंडल की नौ तस्वीरें लगाई जा रही हैं।
अनुब्रत के जेल जाने के कुछ दिनों बाद उनकी तस्वीरें कार्यालय से हटा दी गई थीं और तृणमूल की जिला कोर समिति के सदस्यों की तस्वीरें वहां लगाई गई थीं। इनमें अभिजीत सिंह, चंद्रनाथ सिन्हा, सुदीप्त घोष, और आशीष बनर्जी की तस्वीरें शामिल थीं, जिन्हें अब हटा दिया गया है। ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की तस्वीरें अब भी लगी हुई हैं। अनुब्रत के लौटने के 24 घंटे के भीतर ही बोलपुर का तृणमूल कार्यालय ‘अनुब्रतमय’ हो चुका है।