बोलपुर, 30 जुलाई । बीरभूम जिला अंतर्गत बोलपुर के रजतपुर नतुनगीत गांव में पति-पत्नी और बच्चे को एक साथ जलाने के मामले में मुख्य आरोपित चंदन शेख को मंगलवार को बोलपुर महकमा अदालत में पेश किया गया। इस दौरान चंदन और उसकी प्रेमिका स्मृति बीबी को फांसी देने की मांग को लेकर रजतपुर और लोहागढ़ समेत कई इलाकों के लोगों ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। वे बैनर और पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि कुछ हफ्ते पूर्व बोलपुर के रजतपुर नवगीत गांव में अपने घर में सोते समय रूपा बीबी और उनके बच्चे की जलकर मौत हो गई थी। घटना के एक दिन बाद रूपा के पति अब्दुल अलीम की बर्दवान के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने जांच की और अब्दुल अलीम के भाई की पत्नी स्मृति बीबी और उसके प्रेमी चंदन शेख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। तभी से ये आरोपित पुलिस हिरासत में थे।