
खूंटी, 4 जुलाई । तोरपा थाना क्षेत्र के तोरपा-कर्रा रोड पर शुक्रवार को एक बोलेरो गाड़ी(जेएच 01डीडी 6875) अनियंत्रित होकर छाता नदी पुंल के नीचे गिर गई। इससे बोलेरो पर सवार सात लोग घायल हो गये।
घायलों में वाहन चालक सूरज गोप (थाना इटकी, कुरगी, सेमरा निवासी), दिनेश गौंझू रामगढ़, सुथारपुर, बिरजीजिया तोपनो, जकरियस तोपनो, संतोष तोपनो, उर्सेला तोपनो और तीन वर्षीय बच्ची अनन्या शामिल हैं।
सभी कामडारा थाना क्षे के पोजे बड़काटोली गांव के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस से तोरपा सदर अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार उर्सेला को गंभीर चोट लगी है, लेकिन सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है।
चालक सूरज गोप ने बताया कि वह अपने दोस्त दिनेश गौंझू के साथ गुरुवार को पोजे आया था और शुक्रवार को सुबह वह अपनी पत्नी उर्सेला और परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर घुरती रथ मेला देखने के लिए बेड़ा जा रहा था। छाता नदी पुल के पास ओवरटेक के चक्कर में बोलेरो नदी से पहले पुल के नीचे गिर गई। तोरपा पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना ले गई।