
बोकारो, 04 अक्टूबर । बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दून्दीबाद हटिया स्थित कतारी मोड़ के पास शनिवार को भीषण आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि एक गद्दा और रुई की दुकान में रखे फोम में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते तेजी से फैल गई और आसपास की लगभग आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की चपेट में रुई-गद्दा की दुकान, फर्नीचर दुकान, फल गोदाम, प्लास्टिक टेबल-कुर्सी की दुकान सहित कई अन्य प्रतिष्ठान आ गए। आग इतनी तेज थी कि मौके पर खड़ी बाइक और साइकिलें भी जलकर खाक हो गईं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन सेवा और बोकारो स्टील प्लांट अग्निशमन सेवा की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
थाना प्रभारी सुदामा दास स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहे और राहत एवं बुझाने के कार्य का नेतृत्व किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, “आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला।”
घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो के पूर्व विधायक बीरांची नारायण भी मौके पर पहुँचे। उन्होंने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और जिला प्रशासन से प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की।





