बोकारो, 3 सितंबर। चास प्रखंड के मानगो पंचायत अंतर्गत कर्मागोड़ा गांव में जहरीला भोजन खाने से 24 घंटे के भीतर पिता और पुत्र की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम लोबिन मांझी (55 वर्ष) के घर पर दाल, भात और चोखा का सामान्य भोजन बनाया गया था। भोजन करने के कुछ घंटे बाद उनके छोटे बेटे नरेश मांझी (22 वर्ष) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे पेट दर्द और तेज उल्टियां शुरू हो गईं। परिजनों ने पहले स्थानीय चिकित्सक से दवा दिलाई, लेकिन हालत और गंभीर होती गई। इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गई।

इसी जहरीले भोजन के असर से लोबिन मांझी समेत अन्य परिजन भी बीमार पड़ गए। सभी को गंभीर स्थिति में बोकारो सदर अस्पताल लाया गया। वहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह करीब 5 बजे लोबिन मांझी ने भी दम तोड़ दिया।

पांच अन्य सदस्य भर्ती

परिवार के अन्य पांच सदस्य—लोबिन मांझी का बेटा 35 वर्षीय वकील मांझी, उसकी पत्नी 30 वर्षीय सोमली देवी और 18 वर्षीय सोहगी कुमारी सहित दो अन्य लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।

एक ही परिवार के दो लोगों की मौत और कई लोगों के बीमार पड़ने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद की मांग कर रहे हैं।