पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद

कोडरमा, 19 अक्टूबर । शनिवार दोपहर से लापता युवक का शव रविवार सुबह कोडरमा थाना अंतर्गत लोकाई स्थित बंद पड़ी ब्लू स्टोन माइंस के समीप पेड़ पर लटकता हुआ  बरामद हुआ।

मृतक की पहचान लोकाई निवासी सोनू कुमार (25, पिता गोविंद साव) के रूप में हुई। इधर शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक के पिता गोविंद साव ने बताया कि सोनू शनिवार को दोपहर में घर से निकला था। हमलोगों ने काफी खोजबीन की। शाम तक जब वह वापस घर नहीं आया तो हमने उसे फोन लगाया। लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा, जिसके बाद हमने सुबह होने का इंतजार किया।

वहीं रविवार सुबह आसपास के ग्रामीण जब जंगल की ओर अपने मवेशियों को चराने जा रहे थे तो उन्हें जंगल स्थित एक पेड़ से लटका शव दिखाई पड़ा।

इधर मृतक के पिता ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश है। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस इस घटना में संलिप्त लोगों को जल्द से जल्द पकड़े।

शव मिलने की खबर मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पुलिस इसकी जांच में जुटी है।