मालदा, 2 नवंबर । हरिश्चंद्रपुर के कुशीदा ग्राम पंचायत इलाके में शनिवार को तालाब से पैरामेडिकल के एक छात्र का शव बरामद किया गया। मृत छात्र का नाम मुजाहिद आलम (22) है। वह कोलकाता में पढ़ाई करता था।
सूत्रों के अनुसार, मुजाहिद के पिता मोहम्मद हनीफ घर से एक किलोमीटर दूर नंदीबाटी इलाके में एक तालाब को पट्टे पर लेकर मछली पाल रहे है। कॉलेज की छुट्टियां होने के कारण मुजाहिद घर आया था। मुजाहिद रोज की तरह शुक्रवार शाम तालाब की रखवाली करने गया था। शनिवार सुबह बेटे के घर नहीं लौटने परिजन ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन मुजाहिद ने मोबाइल घर पर ही छोड़ रखा था।
परिवार के लोग नंदीबाटी इलाके में पहुंचे उन्होंने मुजाहिद का शव तालाब में पड़ा देखा। खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सुचना पर हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। जबकि स्थानीय लोगों का अनुमान है कि तालाब के पंप सेट में शॉर्ट सर्किट से करंट लगने से उसकी मौत हुई होगी। हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।