
पूर्वी सिंहभूम, 16 अगस्त । पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना लेक से सटे मिर्जाडीह हाट के समीप शनिवार सुबह पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर जमा हो गए । ।
सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास मौजूद लोगों और ग्रामीणों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत कैसे हुई है। शव की स्थिति और घटनास्थल की परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।