njp

सिलीगुड़ी,18 नवंबर । एनजेपी रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है। घटना को लेकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह वेटिंग रूम में चेकिंग के दौरान जीआरपी की टीम को एक महिला जमीन पर गिरी मिली। इसके बाद महिला के चिकित्सा की व्यवस्था की गई, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।खबर लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता चल पायेगा। जीआरपी स्टेशन के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि यह साफ़ हो पाए कि महिला किसके साथ थी।