बांकुड़ा, 06 जुलाई । बांकुड़ा के विष्णुपुर थाने के बेलशुलिया गांव में घर से कुछ ही दूरी पर एक महिला का फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृत महिला का नाम आरती कापड़ी था। मृतक के रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने दावा किया कि आरती ने स्वयं सहायता समूहों से ऋण लेकर बादाम की खेती की थी जिसमें उसको भारी नुकसान हुआ था। स्वयं सहायता समूह का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण वह बहुत परेशान थी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरती शनिवार तड़के बेलशुलिया गांव स्थित अपने घर से लापता हो गयी। काफी खोजबीन के बाद परिजनों को आरती देवी का शव उसके घर से 200 मीटर दूर अमरूद के पेड़ से लटका हुआ मिला।

परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों का दावा है कि आरती ने पिछले सीजन में बादाम की खेती के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 16 हजार रुपये का ऋण लिया था। असामयिक बारिश और मौसम की मार के कारण उन्हें बादाम की खेती में भारी नुकसान हुआ। स्वाभाविक है कि वह स्व-सहायता समूह का ऋण नहीं चुका सकी।

इस बीच, समूह के अन्य सदस्य कथित तौर पर कर्ज नहीं चुका पाने के कारण आरती पर दबाव बढ़ा रहे थे। अंत में महिला ने तनाव के कारण आत्महत्या की है। बिष्णुपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिष्णुपुर जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या महिला ने कर्ज न चुका पाने की वजह से आत्महत्या की है या इसके पीछे कोई और वजह है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।