
सिलीगुड़ी, 21 फरवरी । सिलीगुड़ी नगर निगम के 37 नंबर वार्ड में एक किराए के मकान से शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक का नाम स्वपन राउत (58) है। वह कई वर्षों से इस मकान में किराए पर रहते थे।
मकान मालकिन अंजलि मंडल ने बताया कि कुछ दिनों से स्वपन को नहीं देखा जा रहा था। आज सुबह जब उसके कमरे से दुर्गंध आ रही थी। जब उसके कमरे की खिड़की से देखा तो स्वपन जमीन पर मृत पड़ा हुआ था। घटना की सूचना आशीघर चौकी की पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर स्वपन के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। आशीघर चौकी की पुलिस मौत की जांच में जुट गई है।