बर्दवान, 19 जनवरी । पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर के बामुनारा औद्योगिक इलाके में बंद पड़ी एक निजी फैक्ट्री परिसर के श्रमिक आवास से रविवार सुबह दो प्रवासी मजदूरों के शव बरामद किए गए। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत मजदूरों के नाम त्रिभुवन ठाकुर और ज्ञानी वर्मा है। दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह फैक्ट्री इस महीने की आठ तारीख से बंद थी। ये श्रमिक लंबे समय से फैक्ट्री के अंदर आवास में रह रहे थे। गांव से दोनों मजदूरों के एक रिश्तेदार आए और उन्हें बुलाया, दरवाजा नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़ दिया गया। दोनों मजदूरों को घर के अंदर बिस्तर पर पड़ा पाया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर कांकसा थाने की पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच शुरू कर चुकी है। मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।