नई दिल्ली, 20 मार्च । रेनॉल्ट इंडिया के बाद बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने भी अप्रैल से बीएमडब्ल्यू और मिनी कारों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इस साल दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहा है। नई कीमतें एक अप्रैल, 2025 से प्रभावी होंगी।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि वह अपनी बीएमडब्ल्यू और मिनी कार की कीमतों में 3 फीसदी तक की वृद्धि करेगी, जो एक अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी। कीमत में बढ़ोतरी का असर बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस और बीएमडब्ल्यू X1, X3 और X5 सहित कई X मॉडल जैसी लग्जरी पेशकशों पर भी पड़ेगा।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, होंडा कार्स और रेनॉल्ट इंडिया सहित विभिन्न कार निर्माताओं ने भी बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अप्रैल महीने से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले आज दिन में वाहन निर्माता रेनो इंडिया ने अप्रैल से अपने सभी मॉडल के दाम में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया था।