बीएमडब्ल्यू इंडिया के वाहन 01 जनवरी से 2 फीसदी तक होंगे महंगे

नई दिल्ली, 11 दिसंबर। ऑडी इंडिया के बाद जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भी 01 जनवरी, 2024 से अपने वाहनों की कीमतों में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि कंपनी 01 जनवरी, 2024 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि विदेशी विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के प्रतिकूल प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

बीएमडब्ल्यू समूह इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि बीएमडब्ल्यू इंडिया के सभी मॉडल में मूल्य वृद्धि लागू करने का निर्णय मौजूदा परिप्रेक्ष्य के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से यह मूल्य समायोजन महत्वपूर्ण संतुलन बनाए रखेगा।

गौरतलब है कि भारत में बीएमडब्ल्यू कार की कीमत 43.50 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि सबसे महंगी बीएमडब्ल्यू एक्सएम कार 2.60 करोड़ रुपये की है।