कोलकाता, 22 मार्च । महानगर कोलकाता में शनिवार को हो रहे आईपीएल मैच के लिए टिकटों की मांग शुरू से ही काफी अधिक थी। यहां आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टिकटों की कालाबाजारी जोरों पर है। शनिवार दोपहर तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, टिकटों की कालाबाजारी की सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को मार्क्विस स्ट्रीट पर छापा मारा और क्रमशः न्यू मार्केट इलाके से शाहबाज खान नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से मैच के छह टिकट बरामद किये गये। पता चला है कि गिरफ्तार युवक  टिकटों की काला बाजारी में संलिप्त है।

इसके पहले शुक्रवार को मध्य कोलकाता क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। उनके नाम पीयूष महेंद्र और कमल हुसैन हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों लोग टिकटों की कालाबाजारी कर रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, धीरज माली नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर देखा कि शनिवार के आईपीएल मैच के लिए टिकट उपलब्ध हैं। वह गिरीश पार्क क्षेत्र में गए और पीयूष महेंद्रा से मिले। उन्होंने पीयूष को 20 हजार रुपये नकद दिये। इसके बदले उसे एक लिफाफा मिला।

लिफाफा खोलने पर पता चला कि उसके अंदर दो टिकट थे जिनकी कीमत दो हजार रुपये थी। उन्हें अहसास होने पर कि उनके साथ धोखा हुआ है तो उन्होंने गिरीश पार्क थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत के आधार पर पीयूष महेंद्रा और उसके सहयोगी कमल हुसैन को कल यानी शुक्रवार को कोलकाता के मित्रा लेन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से कुल 17 टिकट बरामद किये गये। चार अधिक दामों के टिकट सहित 20,600 रुपये बरामद किये गये। गिरफ्तार व्यक्तियों के दो मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए।

इस बारे में कोलकाता पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है।