कोलकाता, 28 अगस्त । भाजपा के आह्वान पर बुधवार को बुलाए गए बंगाल बंद का असर मिलाजुला रहा। बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार को भाजपा कार्यार्ताओं ने सियालदह दक्षिण शाखा के कई स्टेशनों पर सुबह रेल अवरोध कर दिया जिसके कारण नित्य यात्री परेशान रहे। बनगांव बारासात सेक्शन में बुधवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनगांव स्टेशन पर रेल रोक दी।

इसके अलावा कृष्णानगर-लालगोला सेक्शन के जियागंज, राणाघाट-अरनघाटा सेक्शन के पंचबेरिया, डायमंड हार्बर के संग्रामपुर डाउन लाइन पर केले के पत्ते फेंककर रेल रोक दी गई। लक्ष्मीकांतपुर गोचरन में अप लाइन पर केले के पत्ते फेंककर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

कृष्णानगर के कल्याणरायणपुर, कल्याणी सीमांत स्टेशन पर केले के रेलवे ट्रैक अवरोध किया गया। सियालदह मेन लाइन के राणाघाट नैहाटी सेक्शन के मदनपुर, शांतिपुर, बैरकपुर, बेलघरिया और सोदपुर में भी रेल रोक दी गई।

सियालदह बनगांव शाखा के दत्तपुकुर, बीरनगर, मचलैंडपुर, भ्याबला, ठाकुरनगर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमके विरोध प्रदर्शन किया। कैनिंग शाखा के चंपाहाटी सोनारपुर में भी रेल रोकी गई। कुल मिलाकर सियालदह शाखा में नित्य यात्रियों के लिए बुधवार का दिन बेहद परेशानी भरा रहा। रुक- रुक कर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन अवरोध किए जाने की खबरें आती रही। हालांकि रेलवे पुलिस भी इस दिन काफी सक्रिय दिखी और काफी तत्परता के साथ पुलिस ने रेल अवरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रेलवे ट्रैक से खदेड़ा।