नई दिल्ली, 11 जनवरी । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को पार्टी के ‘झुग्गी बस्तीवासी’ सम्मेलन में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे। शाह ने कहा कि भाजपा ने झुग्गी वासियों के दर्द, असुविधा और वादे तोड़ने के खिलाफ गुस्से को सुना है। इन सभी समस्याओं की एक सूची बनाकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी गई है। हमारा घोषणा पत्र आपको आपकी सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा। भाजपा का घोषणा पत्र प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। भाजपा का घोषणा पत्र ‘आप-दा’ के घोषणा पत्र जैसा नहीं है, हम जो कहते हैं वो करते हैं। भाजपा एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देगी, ये मोदी की गारंटी है।

अमित शाह ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में कहा कि 5 फरवरी वह दिन है जब दिल्लीवालों को ‘आप-दा’ से मुक्ति मिलेगी। जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया, उन्होंने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए ‘आप-दा’ बन गई है लेकिन केजरीवाल आम आदमी पार्टी के लिए ‘आप-दा’ बन गए हैं। दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को गंदा पानी मिल रहा है। झुग्गियों में रहने वाले लोग हमसे पूछ रहे हैं कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर क्यों है। केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए शाह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में क्या किया है? केजरीवाल अगर आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो आपको सरकार छोड़ देनी चाहिए, सारा फायदा भाजपा देगी। केजरीवाल अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने जेल जाने के बाद भी इस्तीफा नहीं दिया।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं। हमने वादा किया कि अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे, हमने प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाया। हमने कहा था कि अनुच्छेद 370 हटाएंगे, जिसे समाप्त भी कर दिया। एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम भाजपा करेगी। ये मोदी की गारंटी है। हमने 10 साल में गरीब कल्याण के सारे काम जमीन पर उतारे। 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज देने का काम किया। साढ़े 3 करोड़ गरीबों को घर दिया। 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गैस का सिलेंडर दिया। इसी तरह बिजली और शौचालय भी हर गरीब के घर देने का काम किया और आम आदमी पार्टी ने तो गरीबों के घर की जगह अपना शीश महल बनवाने का काम किया। उन्होंने दिल्ली वालों को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार बनने के बाद एक भी गरीब कल्याण की योजनाएं बंद नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के झूठे झांसे में नहीं आना है। झूठ, फरेब, धोखा और वादा-खिलाफी… ये चारों केजरीवाल के गुण हैं और आप-दा इन्होंने दिल्ली की जनता को भेजी है।

अमित शाह ने दिल्ली प्रदेश भाजपा को हृदय से बधाई देते हुए कहा कि ‘झुग्गी बस्ती संवाद अभियान’ के माध्यम से पूरे देश में पार्टी ने एक अनोखा इतिहास रचा है। 26 सप्ताह तक दिल्ली की हर झुग्गी बस्ती में जाकर लोगों के दर्द, पीड़ा, असुविधाओं और वादाखिलाफी से उपजे गुस्से और हताशा को सुनने का काम किया है।