अमृतसर, 28 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने लोकसभा चुनाव के लिए दिए गए चार सौ पार के नारे को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि भाजपा इस बार दो सौ सीट भी पार नहीं करेगी।

खड़गे ने पंजाब दौरे पर मंगलवार को अमृतसर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और फरीदकोट में उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। खडग़े ने कहा कि गृहमंत्री के नौकरी जाने वाले बयान पर कहा कि 4 जून के बाद भाजपा के पद खाली होने वाले हैं और वह कांग्रेस को ही मिलेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना में कहीं नहीं है। कर्नाटक में इनका अस्तित्व 50-50 है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा में भाजपा कमजोर है। खडग़े ने कहा कि आज भाजपा की सीटें घट रही हैं और कांग्रेस की बढ़ रही हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े ने प्रधानमंत्री की तरफ से आएदिन दिए जा रहे बयानों का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी पार्टी के मेनिफेस्टो को सिर्फ मुस्लिमों का बता रही है, लेकिन असल बात है कि वे कांग्रेस का मेनिफेस्टो पढ़े बिना ही बयान दे देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध भी किया था कि वे व्यक्ति भेज देते हैं, जो कांग्रेस का मेनिफेस्टो पढ़ उन्हें सुना दें ताकि उन्हें समझ आ सके कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो देश के हित में है।