कोलकाता, 15 जून । पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद जारी हिंसा के हालात की समीक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता आ रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सांसद विप्लव देव, रवि शंकर प्रसाद, बृजलाल और कविता पाटीदार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बनाया है, जो रविवार को बंगाल का दौरा करेगा।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हिंसा प्रभावित उत्तर 24 परगना, नदिया और राज्य के अन्य हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। प्रतिनिधिमंडल राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके साथ हुई हिंसा की घटनाओं की रिपोर्ट तैयार कर जे.पी. नड्डा को सौंपेगा। इसे बाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में जिस तरह हिंसा हुई थी उसी तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भी राज्य के कई हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं। भाजपा ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।