कोलकाता, 16 अगस्त। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की रेप और हत्या को लेकर विरोध तेज हो गया है। श्यामबाजार में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के धरना कार्यक्रम को लेकर भारी तनाव पैदा हो गया। पहले धरना मंच तोड़े जाने का आरोप लगाया गया, फिर जब भाजपा के नेताओं ने वहां पहुंचकर नारेबाजी शुरू की तो स्थिति और भी बिगड़ गई। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की के बाद भाजपा नेता उमेश राय समेत कई अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया, जिससे मौके पर भारी अव्यवस्था फैल गई।

इससे पहले, गुरुवार रात को धरना मंच तोड़े जाने का आरोप लगा था, जिसके बाद शुक्रवार सुबह नेताओं के श्यामबाजार पहुंचते ही तनाव और बढ़ गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया और आंसू गैस के गोले भी तैयार रखे। धरना कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्यामबाजार में रूपा गांगुली, अग्निमित्रा पॉल, रुद्रनील घोष सहित कई भाजपा नेता पहुंचे थे। नारेबाजी और धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने रुद्रनील घोष और अशोक कीर्तनिया जैसे नेताओं को हिरासत में लिया।

भाजपा नेता रूपा गांगुली ने आरोप लगाया, “आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक साजिश के तहत हमला किया गया था लेकिन पुलिस ने वहां कोई कार्रवाई नहीं की। अब जब हम विरोध कर रहे हैं तो पुलिस हमें गिरफ्तार कर रही है।” अग्निमित्रा पॉल ने भी सवाल उठाया, “बुधवार रात आरजी कर में हुए हमले पर पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया लेकिन भाजपा के धरने पर इतनी सक्रियता क्यों?” उन्होंने आगे कहा, “आरजी कर की घटना में एक प्रभावशाली व्यक्ति का रिश्तेदार शामिल है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे सच्चाई सामने आ रही है। मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन पर हमारा कोई भरोसा नहीं है।”

इसी बीच, शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भी सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है। खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी न्याय की मांग करते हुए मौलाली से धर्मतला की ओर पैदल मार्च करेंगी।