कोलकाता, 30 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में बर्दवान जिले के मेमारी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि इस बार बंगाल में भाजपा 30 से 35 सीटें जीतेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र से जितनी भी धनराशि आती है, सब ममता बनर्जी की पार्टी के नेता खा जाते हैं।
संदेशखाली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद बंगाल में महिलाओं की दुर्दशा है। 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारे जाने का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार आएगी यह तय है और जैसे ही आएगी वैसे ही जिन लोगों ने भी हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है उन्हें पाताल से ढूंढ कर भी सलाखों के पीछे डालेंगे।
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को भ्रष्टाचारियों की पार्टी करार देते हुए कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार बनानी होगी और इसके लिए बंगाल में कम से कम 30 से 35 सीटें पार्टी जीतेगी। उन्होंने जनसभा में शामिल हुए लोगों से तृणमूल को हराने और भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।