शिमला, 24 अक्तूबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दावा किया कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं वहां उनकी पार्टी सरकार बनाएगी।

इससे पहले  नड्डा मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। धौलरा मंदिर आयोजित कार्यक्रम में नड्डा लोगों से मिले और विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को वह मिजोरम जा रहे हैं।

नड्डा ने कहा कि एम्स बिलासपुर में तीमारदारों को रात के समय परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां 39 करोड़ की लागत से 300 बिस्तरों वाला रात्रि आश्रय  बनेगा। नड्डा ने कहा कि एम्स बिलासपुर को बहुत कम समय में जनता को समर्पित किया गया है। एम्स में मरीजों के साथ आए तीमारदारों के लिए भी शीघ्र रात्रि आश्रय की सुविधा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए एम्स प्रबंधन को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही इसका कार्य शुरू होगा। बताया कि इसमें 300 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि एम्स में तीमारदारों के लिए अभी तक रात्रि आश्रय की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस कारण एम्स में जो मरीज भर्ती हुए हैं, उनके साथ आए लोगों को रात्रि ठहराव के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात्रि के समय तीमारदार को मरीज के साथ रुकने की अनुमति नहीं होती। रात्रि आश्रय बनने के बाद लोगों को राहत मिलेगी।