नई दिल्ली 02 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की। इस सूची में 58 विधानसभा क्षेत्रों कें उम्मीदवार घोषित किए गए।

भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने जिन उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति प्रदान की उनमें कई मौजूदा विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक तथा कई नये चेहरों को मौका दिया गया है। जोधपुर के सरदारपुरा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने पार्टी ने डॉ महेन्द्र सिंह राठौड़ को चुनाव मैदान में उतारा है। टोंक सीट पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के सामने अजित सिंह मेहता पर भरोसा जताया है, वहीं पार्टी ने हाल ही में भाजपा में शामिल हुए सुभाष मील को पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं विधायक महादेव सिंह खंडेला के सामने उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर आरोप लगाने वाले एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पार्टी के मौजूदा वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल की जगह शाहपुरा से लाला राम बैरवा को चुनाव मैदान में उतारा है। तीसरी सूची में चार महिला प्रत्याशी शामिल हैं। भाजपा की इस सूची में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार शामिल नहीं हैं और पूर्व मंत्री यूनुस खान को इस बार भी डीडवाना से चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया गया है।

भाजपा ने इससे पहले जारी की अपने उम्मीदवारों की दो सूचियों में 124 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इस तीसरी सूची को मिलाकर अब तक 182 प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। राज्य में 200 सीटों पर हो रहे इस चुनाव में भाजपा को अब 18 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार तय करने शेष हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गत सोमवार से जारी है और छह नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।