
पूर्वी सिंहभूम, 1 जुलाई ।साहेबगंज जिले के भोगनाडीह में सिदो-कान्हू वंशजों पर हुए लाठीचार्ज और गोलीबारी की घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आदिवासी सुरक्षा परिषद के बैनर तले आयोजित किया गया था।
प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश हांसद ने किया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सिर्फ आदिवासियों के नाम पर वोट लेने का काम करती है, लेकिन जब वही आदिवासी अपने महापुरुषों की पूजा और स्मरण दिवस मनाने के लिए जाते हैं तो उन पर लाठी और गोली चलवाई जाती है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार आदिवासियों के अधिकारों और सम्मान को कुचल रही है। सरकार को तुरंत साहेबगंज के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
रमेश हांसद ने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे साहेबगंज जाकर बड़ा आंदोलन करेंगे और गांव-गांव जाकर सरकार की असलियत जनता के सामने लाएंगे।
उन्होंने कहा कि सिदो-कान्हू आदिवासी समाज के प्रेरणा स्रोत हैं और उनके वंशजों पर लाठीचार्ज पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। भाजपा अंतिम सांस तक आदिवासियों के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी।
प्रदर्शन के दौरान आदिवासी सुरक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषी अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त करने, साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।