रांची, 25 अगस्त । विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही से पहले भाजपा के विधायकों ने सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा के विधायकों ने हाथों में तख़्तियां लिए सूर्या हांसदा के फर्जी एनकाउंटर को लेकर सूर्या हांसदा के खून का हिसाब आदिवासी समाज मांग रहा जवाब के नारे लगाए।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में भाजपा के विधायक राज सिन्हा, नीरा यादव, डॉ मंजू देवी, शत्रुघ्न महतो सहित अन्य शामिल थे।