सिलीगुड़ी, 16 अगस्त। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की रेप और हत्या को लेकर विरोध तेज हो गया है। वहीं, अस्पताल में तोड़फोड़ से राज्य की राजनीति गरमा गई है। जहां एक तरफ सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट (एसयूसीआई) ने शुक्रवार को 12 घंटे का हड़ताल का आह्वान किया है। वहीं, भाजपा ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी की इस्तीफे की मांग को लेकर धरने में बैठ गए है। भाजपा विधायक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ महात्मा गांधी मोड़ पर धरने पर बैठे है।

विधायक शंकर घोष ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा सुनश्चित करने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह विफल हो गई है। ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री होने के साथ ही राज्य की गृह मंत्री और स्वस्थ्य मंत्री भी है। फिर भी राज्य में सुरक्ष व्यवस्था लचर है और महिला उत्पीड़न दिनों-दिन बढ़ता जा रहा  है। ममता सरकार हर तरफ से सुरक्षा प्रदान करने में फेल है। जिस वजह से इस नाकाम सरकार के मुखिया को इस्तीफा देना होगा।