कोलकाता, 14 अगस्त । कोलकाता के आर.जी. कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में बुधवार को भाजपा विधायकों ने प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर धरना दिया। भाजपा विधायकों के हाथों में तख्तियां थी जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की गई है।
धरने के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया कि ऐसे में कन्याश्री दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन क्यों किया गया ? उन्होंने कहा कि हम सभी दुखी हैं। जो डॉक्टर विरोध कर रहे हैं, हम उनके साथ हैं। धरने से पहले नंदीग्राम के विधायक ने संवाददाता सम्मलेन करके आर.जी. कर अस्पताल घटना के खिलाफ आगामी कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह अगले हफ्ते भाजपा विधायकों के साथ राजभवन और स्वास्थ्य भवन जाएंगे और इस मामले का विरोध करेंगे। यह कार्यक्रम सीमित संख्या में शांतिपूर्ण तरीके से होगा। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हम इन तीन जगहों पर जाकर स्वास्थ्य और पुलिस (गृह) मंत्री के इस्तीफे की मांग करेंगे। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य और गृह विभाग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास है।
विपक्ष के नेता ने सवाल उठाया कि डॉक्टर की मौत के बाद बनी स्थिति में कन्याश्री दिवस क्यों मनाया जाएगा? उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ” कन्याश्री दिवस का दिन बदलना संभव नहीं है। लेकिन क्या इन परिस्थितियों में सभागार में 3000 लोगों के साथ कार्यक्रम आयोजित करने की कोई जरूरत थी? इतने सारे लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है। क्या इन परिस्थितियों में यह वांछनीय है?”
शुभेंदु ने तृणमूल सांसद सुखेंदुशेखर रॉय के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के फैसले का स्वागत किया। उनके मुताबिक राजनीति से परे जाना एक अच्छा फैसला है।
उल्लेखनीय है कि सुखेंदुशेखर रॉय ने मंगलवार देर रात एक्स हैंडल पर लिखा कि मैं भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होऊंगा। क्योंकि लाखों बंगालियों की तरह, मैं भी एक बेटी का पिता हूं, एक पोती का दादा हूं। हमें इस बारे में सक्रिय रहना होगा। लड़कियों के खिलाफ बड़ी हिंसा हुई है, आइए एकजुट हों और विरोध करें।