
गंगटोक, 14 मई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सिक्किम इकाई के मुख्य सलाहकार और सिक्किम भोटिया लेप्चा एपेक्स कमेटी (सिब्लैक) के संयोजक छितेन टाशी भोटिया ने नेपाल की ओर माउंट कंचनजंगा की हालिया चढ़ाई पर गहरा दुख और कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।
भाजपा नेता भोटिया ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘सिक्किम के लोगों के लिए कंचनजंगा महज एक चोटी नहीं है, यह हमारी संरक्षक देवता, हमारी भूमि का दिव्य रक्षक है, जो हमारी आस्था, परंपरा और सामूहिक पहचान में गहराई से निहित है और हमारे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 एफ के तहत संरक्षित है।’
उन्होंने आगे कहा है, ‘एक पवित्र स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त कंचनजंगा पर्वत को पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 के तहत संरक्षित है और इसकी आध्यात्मिक पवित्रता को हर साल राज्य में पांग ल्हाब सोल पर्व के माध्यम से याद किया जाता है, जो इस पवित्र पर्वत के प्रति सम्मान दर्शाता है। इस पवित्र शिखर पर चढ़ना स्थानीय सिक्किमी लोगों की धार्मिक भावनाओं का सीधा अपमान है।’
उन्होंने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उल्लंघन के इस मुद्दे पर सिक्किम सरकार की चुप्पी पर भी असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से उसकी निष्क्रियता के लिए स्पष्टीकरण भी मांगा, साथ ही मांग की है कि सरकार पवित्र स्थलों की पवित्रता को बनाए रखने और उसकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता प्रदर्शित करे।