
हुगली, 07 मार्च । प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रवक्ता हरि मिश्रा ने आरोप लगाया है कि वैद्यबाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 10 में सुरेंद्रनाथ विद्यानिकेतन हाई स्कूल के पास के तालाब को दिन के उजाले में पाटा जा रहा है। लेकिन नगरपालिका के पार्षद और विधायक मौन हैं। हरि मिश्रा ने इस संबंध में वार्ड नंबर 10 का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी डाला है।
हरि ने कहा कि वो इलाके की जनता को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए स्थानीय तृणमूल नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं।
इस बारे में जब स्थानीय पार्षद सुबीर घोष से पूछा तो उन्होंने कहा कि वह जमीन राजबाड़ी की है। वे लोग अपनी जमीन घेर रहे हैं। शुरू में हमने विरोध किया था। लेकिन जब वे लोग अपनी जमीन के कागज लेकर आए तो देखा कि जमीन उनकी है। जमीन के कागज की प्रतियां पुलिस चौकी और नगरपालिका में जमा हैं।
तृणमूल पार्षद ने मीडिया कर्मियों से भी आह्वान किया कि वे पहले मौके पर जाएं और स्वयं स्थिति का जायजा लें।