राजगढ़/भोपाल, 04 जून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अब भारतीय जनता पार्टी को किसी भी कीमत पर स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिखायी नहीं दे रहा है।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि अब तक जो भी रुझान आए हैं, इसके लिए वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देना चाहते हैं। इसके अलावा वे वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को भी बधाई देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है और अब भाजपा में अंदरूनी लड़ाई शुरू होगी। सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लिए खड़गे का अध्यक्ष बनना शुभ साबित हुआ है। कांग्रेस का ऐसा “रिवाइवल” हुआ है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था। इसके अलावा राहुल गांधी की “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान” सफल हुयी है।
एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि बिहार के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार सुबह, दोपहर और शाम को क्या करेंगे, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन कुमार “इंडिया” गठबंधन के “नेचुरल लीडर” हैं।