
नई दिल्ली, 3 मई । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कठोर टिप्पणी की है। भारतीय जनता पार्टी ने उनके बयान पर पटलवार करते हुए इसे पाकिस्तान के आतंकवादियों का समर्थन करार दिया है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस हर समय पाकिस्तान के आतंकवादियों और वहां की सेना को ऑक्सीजन सप्लाई करने और उनका मनोबल बढ़ाने का काम करती है।
शनिवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद संबित पात्रा ने कहा कि भले ही आतंकी हमलों को कांग्रेस गंभीरता से न लेती हो, भले ही देश की जनता की भावनाओं को कांग्रेस, राहुल गांधी और सोनिया गांधी न समझते हों। मगर उन्हें यह अधिकार नहीं है कि वो देश की सेना के मनोबल को बार-बार गिराएं, देश की संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ करें। पहलगाम में जिस प्रकार पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी हमला हुआ है, उससे पूरे देश में गम का माहौल है।
उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई और उसमें कुछ प्रस्ताव पारित हुए। उसके तुरंत बाद कांग्रेस ने एक दूसरी प्रेस कांफ्रेंस कराई और वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा की गई। चन्नी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 2019 में पुलवामा के समय भारत की सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान पर जो सर्जिकल स्ट्राइक किया था, वो गलत था, वह हुआ ही नहीं था। 2019 के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान में खलबली मची थी। पाकिस्तान के तमाम मंत्रियों ने इस विषय को स्वीकारा। पाकिस्तान के मंत्री और सेना के अधिकारी अभी भी कह रहे हैं कि फिर से सर्जिकल स्ट्राइक न हो जाए।
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा ये कहना कि पुलवामा के समय सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई, क्या ये भारत की सेना और वायुसेना के मनोबल को नहीं गिराता? कांग्रेस कोई भी ऐसा अवसर बाकी नहीं छोड़ती, जिसमें पाकिस्तान की सेना और सरकार को और वहां के आतंकवादियों को ऑक्सिजन सप्लाई न होती हो। बाहर से वे स्वयं को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के रूप में प्रस्तुत करते हैं, लेकिन अंदर से वे पाकिस्तान कार्य समिति (पीडब्ल्यूसी) की तरह काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की संसद में तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सीनेटर सैफुल्लाह अब्रो ने कहा कि पूरा भारतीय विपक्ष पहलगाम हमले की निंदा कर रहा है, चाहे वह दिल्ली की आम आदमी पार्टी हो या उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी। कोई भी मोदी का समर्थन नहीं कर रहा है, हर कोई उनका विरोध कर रहा है। वे कह रहे हैं कि मोदी हमेशा से मुसलमानों के खिलाफ रहे हैं। पाकिस्तान की संसद में अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल की तारीफ हो रही है तो राहुल गांधी ने सोचा कि पीछे क्यों रहें? इसलिए उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए मजबूर किया, जिसकी अब पाकिस्तान में भी तारीफ हो रही है।
उल्लेखनीय है कि चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि आपके देश पर कोई बम गिरा जाए और आपको पता न चले, कहीं कुछ नहीं हुआ था, कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी, किसी को पता नहीं चला, कुछ नहीं दिखा और मैंने तो हमेशा इसका सबूत मांगा है।