कोलकाता, 27 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक दिन पहले फोन पर बात करने के बाद बुधवार को बसीरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार रेखा पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करेंगी।
संदेशखाली में महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपित शेख शाहजहां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद चर्चा में आई रेखा पात्रा को भाजपा ने बसीरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को उनसे फोन पर बात करके उन्हें शक्ति स्वरूपा कहा था। इसके जवाब में रेखा पात्रा ने कहा था कि आप साथ हैं तो ऐसा लगता है कि भगवान राम हमारे साथ हैं। इसके बाद अब रेखा पात्रा ने कहा है कि पीएम मोदी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करेंगी।
रेखा पात्रा के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में ही संदेशखाली इलाका पड़ता है। बिल्कुल सामान्य परिवार की महिला रेखा पात्रा ने कहा कि संदेशखाली में माताओं, बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है, उसके लिए हम लड़ेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि हम उनकी लड़ाई को आगे तक लेकर जाएं।