कोलकाता, 04 मार्च । कोलकाता में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित की पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि बिहार में पैसे लेकर नकली जन्म प्रमाण पत्र तैयार किए जाते हैं। पुलिस ने अब इस नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए बिहार में भी जांच शुरू करने की संभावना जताई है।

जानकारी के अनुसार, हाल ही में कोलकाता पुलिस के पासपोर्ट विभाग में छह से सात आवेदकों के दस्तावेजों की जांच के दौरान फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला सामने आया था। जांच आगे बढ़ाने पर पुलिस ने लक्ष्मण कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लक्ष्मण ने खुलासा किया कि उसके एक रिश्तेदार ने बिहार से पैसे के बदले नकली जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर दिए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह जानकारी बेहद अहम मानी जा रही है। जांचकर्ताओं को अब इस बात की तहकीकात करनी है कि अभी तक पकड़े गए सभी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र क्या बिहार से ही तैयार होकर आए हैं।

पुलिस को शक है कि पासपोर्ट दफ्तरों के बाहर सक्रिय दलालों का एक गिरोह इस रैकेट से जुड़ा हो सकता है। माना जा रहा है कि लक्ष्मण द्वारा दी गई जानकारी के बाद जांच की दिशा पूरी तरह बदल सकती है और इस अपराध से जुड़े अन्य लोगों तक भी पुलिस पहुंच सकती है। फिलहाल कोलकाता पुलिस का सिक्योरिटी कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है और बिहार में छापेमारी की तैयारियां भी की जा रही हैं।