कोलकाता, 15 मार्च । महानगर कोलकाता के कसबा इलाके में  बिहार निवासी एक युवक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव शापिंग मॉल के पीछे स्थित जलाशय में तैरता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लालबाजार की होमीसाइड शाखा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का।

पुलिस के मुताबिक, मृतक बिहार का रहने वाला था और  घूमने के लिए कोलकाता अपने किसी रिश्तेदार के घर आया था। शुक्रवार रात उसे जलाशय के पास बैठा देखा गया था, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गया।

शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने उसका शव जलाशय में तैरता हुआ देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच कर रही है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को युवक के शरीर पर किसी स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का मानना है कि वह नशे की हालत में पानी में गिर गया होगा और खुद को बचा नहीं पाया होगा। हालांकि, पुलिस अभी भी सभी संभावनाओं की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई है या किसी ने उसे पानी में धकेलकर उसकी हत्या कर दी। मामले की विस्तृत जांच जारी है।