
पटना, 11 नवम्बर । बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदाता लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक औसतन 31.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत मत पड़े थे।
किशनगंज में सबसे अधिक, मधुबनी में सबसे कम मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, किशनगंज जिले में सर्वाधिक 34.74 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि मधुबनी जिले में सबसे कम 28.66 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है —
गया 34.07%, जमुई 33.69%, पूर्णिया 32.94%, बांका 32.91%, औरंगाबाद 32.88%, पश्चिम चंपारण 32.39%, कैमूर (भभुआ) 31.98%, अररिया 31.88%, सुपौल 31.69%, शिवहर 31.58%, अरवल 31.07%, पूर्वी चंपारण 31.16%, जहानाबाद 30.36%, कटिहार 30.83%, सीतामढ़ी 29.81%, रोहतास 29.80%, नवादा 29.02%, भागलपुर 29.08% और मधुबनी 28.66%। वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 36.78 प्रतिशत मतदान हुआ है।
ग्रामीणों का मतदान बहिष्कार, 15 हजार मतदाता दूर रहे
पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर (दोन क्षेत्र) के 22 गांवों के लगभग 18 बूथों पर 15 हजार से अधिक मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने पुल, सड़क, स्कूल और बिजली की मांग पूरी नहीं होने तक मतदान न करने का निर्णय लिया।
कुल मतदाता और मतदान केंद्र
दूसरे चरण में 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। इनमें 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 41 पुरुष, 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिलाएं और 943 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 45 हजार 399 केंद्र बनाए गए हैं। मतदाताओं की संख्या के लिहाज से हिसुआ विधानसभा सीट सबसे बड़ी है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील करते हुए लिखा — “बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से निवेदन है कि वे बढ़-चढ़कर भाग लें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं से विशेष आग्रह है कि वे स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एक्स पर कहा — “लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है। सभी मतदाता पहले मतदान करें, फिर जलपान। दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।”
मंत्रियों के लिए अहम चरण
यह चरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। जदयू के उम्मीदवारों में विजेंद्र यादव (सुपौल), लेसी सिंह (धमदाहा), जयंत कुशवाहा (अमरपुर), सुमित सिंह (चकाई), मोहम्मद जमा खान (चैनपुर) और शीला मंडल (फूलपरास) शामिल हैं।
भाजपा के उम्मीदवारों में प्रेम कुमार (गया), रेणु देवी (बेतिया), विजय कुमार मंडल (सिकटी), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर), नीरज बबलू (छातापुर) और कृष्णनंदन पासवान (हरसिद्धि) मैदान में हैं।
मतदान केंद्रों पर उत्साह
राज्यभर में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पश्चिमी चंपारण के बेतिया में भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने परिवार के साथ मतदान किया।
कटिहार जिले के मिर्चाईबारी स्थित पिंक बूथ संख्या 94 पर आंख से दिव्यांग जमाल हुसैन ने भी वोट डाला। उन्होंने कहा — “मैं देख नहीं पाता, लेकिन विकास की उम्मीद में मतदान करने आया हूं। सरकार से अपेक्षा है कि दिव्यांगों के लिए और बेहतर कदम उठाए जाएं।”
तकनीकी गड़बड़ी और व्यवधान
मधुबनी जिले के लौकहा विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मोत्रा गांव के बूथ संख्या-40 पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण करीब 30 मिनट तक मतदान बाधित रहा, जिसके बाद मतदान पुनः शुरू हुआ।
कुल उम्मीदवारों की संख्या
इस चरण में 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल हैं। मतदाताओं में भारी उत्साह के बीच लोकतंत्र का यह पर्व शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ रहा है।







