नई दिल्ली, 14 मई । केंद्र सरकार ने भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में एक और ‘सेमीकंडक्टर यूनिट’ की स्थापना को मंजूरी दी है। इस यूनिट की स्थापना से देश में सेमीकंडक्टर निर्माण क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में देश का छठा सेमीकंडर प्लांट स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में पत्रकार वार्ता में बताया कि यह यूनिट एचसीएल और ‘फॉक्सकॉन’ का संयुक्त उपक्रम है। इसे यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट के पास स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना में 3,700 करोड़ रुपये का निवेश होगा। यह देश में स्थापित होने वाला छठा ‘सेमीकंडक्टर यूनिट’ है। इससे पहले पांच यूनिट निर्माण के अग्रिम चरण में हैं।

संयंत्र का उद्देश्य मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी और अन्य उपकणों के लिए ‘डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स’ का निर्माण करना है। इस संयंत्र को 20 हजार वेफर्स प्रति माह के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसकी डिजाइन आउटपुट क्षमता 3.6 करोड़ यूनिट प्रति माह होगी।